भादौ में बदला मौसम : अब हल्के बादल, तापमान भी सामान्य से एक डिग्री कम, अगले दो दिन बारिश की संभावना नहीं
तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया, रात का तापमान 24.0 डिग्री पर थमा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रायसेन शहर में 22.4 इंच बारिश होने के बाद भी मौसम में ठंडक नहीं घुल पाई है। गुरुवार सुबह धूप की वजह से गर्मी महसूस होती रही। हालांकि दोपहर बाद बादल छाए, जो शाम तक बने रहे। इससे तापमान में इजाफा नहीं हो सका। उधर, नमी का प्रतिशत भी बढ़ा हुआ है, लेकिन मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी दो दिन तेज बारिश की संभावनाएं कम है। गुरुवार को सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे। दोपहर के वक्त धूप छांव का दौर चलता रहा। दोपहर बाद एक बार फिर से काले बादलों ने आसमान में अपना डेरा जमाया, लेकिन बगैर बरसे हुए ही रवाना हो गए।
दिन का तापमान स्थिर….
इसकी वजह से दिन का तापमान स्थिर बना रहा। हालांकि रात का तापमान जरूर चढ़ गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार गुरुवार को दिन का तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। रात का तापमान 24.0 डिग्री पर थमा हुआ है, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम साफ होने और नमी कम होने की वजह से तापमान स्थिर बना हुआ है। अभी एक दो दिन बारिश की संभावनाए कम है।