मध्य प्रदेश

डेंगू पर ये कैसा प्रहार : सिम्स से लेकर पीएचई, आरईएस, उप पंजीयक कार्यालय के बाहर जमा है बारिश का पानी, यहां भी डेंगू का लार्वा पनपने की है संभावना


रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन । रायसेन शहर सहित जिलेभर में इन दिनों डेंगू संक्रमण तेजी से फैल रहा है । इसको रोकने के लिए पूरे जिले में डेंगू पर प्रहार अभियान प्रारंभ किया गया है । बकायदा स्वास्थ्य विभाग जिला मलेरिया विभाग का जन जागरूकता रथ गांव में घूम घूमकर डेंगू से बचाव के उपाय बता रहा है लेकिन इन सबके बीच दिया तले अंधेरा वाली कहावत जिला मुख्यालय नहीं चरितार्थ होते दिख रही है। रायसेन शहर के ही जिला अस्पताल परिसर में चल रहे भवनों के निर्माण में जगह जगह कीचड़ दलदल का साम्राज्य बन गया। जिसके चलते कुछ स्टाफ नर्सों, स्वास्थ्य कर्मचारी व उनके परिजन डेंगू की चपेट में आने से बीमार हो गए हैं। लंबे समय से बारिश का पानी जमा है जहां डेंगू का लार्वा पनपने की संभावना दिख रही है ,सिर्फ जिला अस्पताल ही नहीं बल्कि एक्सीलेंस स्कूल और नगर पालिका बिल्डिंग के नीचे भी लंबे समय से पानी जमा है, यहां भी डेंगू लार्वा पनप सकता है ।
पीएचई कार्यालय के सामने भरा पानी……
बावजूद इसके किसी भी प्रशासनिक और जिम्मेदार अधिकारी में इस तरह से भरे हुए पानी को हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की जो डेंगू पर प्रहार जैसे अभियान पर सवालिया निशान लगा रहा है। बहरहाल रायसेन में तेजी से डेंगू संक्रमण फैल रहा है जिसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग भले ही खुद को अलर्ट बता रहा है लेकिन जिस तरह से शहर में बदहाल सड़कों पर भरा पानी डेंगू को आमंत्रण दे रहा है वह प्रशासन की सारी तैयारियों की हवा निकालने के लिए काफी है। शहर की सड़कों के दाएं बाएं गढ्ढों में भरे पानी में मच्छरों का लार्वा पनप सकता है।
आरईएस, उप पंजीयक, जिला शिक्षा विभाग के मेनगेट की गली में पानी का भराव….
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नगर के ब्राइट केरियर हासे स्कूल के सामने मेन रोड, संस्कार बिहार कालोनी के रोड मुखर्जी नगर कॉलोनी में जगह जगह गलियों और खाली पड़े प्लॉटों पर भरा बारिश के गंदे पानी तथा कचरा गंदगी फैलने की वजह से डेंगू वायरल फीवर ,मलेरिया लगातार फैल रहा है।
कलेक्टर बोले – सड़क व नालियों की सफाई से रोका जा सकता डेंगू….,
इन सबके बीच जिला कलेक्टर अरविंद कुमार बयान का एक बयान भी सामने आया है कि सड़क और नालियों की सफाई से डेंगू मलेरिया को रोका जा सकता डेंगू को रोकने के लिए हर घर में साफ सफाई रखनी जरूरी है।
डेंगू के डंक से कराह रहा रायसेन जिला…..
डेंगू के मरीजों की संख्या 13 मलेरिया के 9 रायसेन जिले में हो चुकी है।जिला मलेरिया अधिकारी डॉ प्रियंवदा गुप्ता का कहना है कि घरों के बाहर गढ्ढों में जमा पानी में भी डेंगू के लार्वा पनप सकता है। घर में रखा पानी ढांककर रखे और सप्ताह पानी में एक चम्मज खाने का तेल डालकर रखें। इससे डेंगू का लार्वा नही पनपता है। जिले में अभी तक 152 व्यक्ति डेंगू पॉजिटिव मिले है इनमे 0 से 5 साल तक अब तक इससे 7 बच्चे भी संक्रमित हो चुके है। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी शशिकांत मोहोड़ का कहना है शहर के विभिन्न क्षेत्र और सड़को का पुराव हो रहा है । सड़क और नालियों में भी नियमित साफ सफाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button