मध्य प्रदेश

शासकीय महाविद्यालय उमरियापान मे विश्व एड्स दिवस मनाया

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान ।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरती धुर्वे की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति अभिलाषा चौरसिया के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 1 दिसम्बर बुधवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया | जिसके अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक श्रीमति दीपिका जैन द्वारा एड्स किस प्रकार होता है, एवं इससे कैसे बचा जा सकता है, विषय पर व्याखयान दिए | डॉ. दिव्या शुक्ला द्वारा एड्स के रोकथाम के उपाय पर विस्तार से चर्चा की गई | तत्पश्चात रासेयो कार्यक्रमअधिकारी श्रीमति अभिलाषा चौरसिया द्वारा विद्यार्थियो को बताया गया कि भारत और म. प्र. में एड्स रोगियों की संख्या वर्तमान में कितनी है, इसे कम करने के लिए हमें जागरुक प्रयास करने चाहिए, और हम इसके भागीदार न बनें यह संकल्प लेना चाहिए, साथ ही हम अपने आस पडोस और समाज के लोगों को निरंतर जागरुक करते रहे हमारे ऐसे अथक प्रयास होने चाहिए | कार्यशाला के पश्चात महाविद्यालय से गोद ग्राम पकरिया तक” हम सबका है यह नारा एड्स मुक्त हो देश हमारा”| “हम अपने स्वास्थ्य के प्रति रहे ईमानदार, नही बनें एड्स के भागीदार” आदि नारेबाजी के साथ एड्स जागरूकता रैली निकाली गई |

Related Articles

Back to top button