क्राइम
कार बाइक की आमने सामने भिड़ंत में दो सगे भाइयों को आईं चोटें
आमखेड़ा पेट्रोल पंप के सामने हुआ भीषण सड़क हादसा, घायलों को इलाज के लिए सांची अस्पताल में कराया भर्ती
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। थाना सांची क्षेत्रांर्गत आमखेड़ा पेट्रोल पंप के सामने बुधवार की दोपहर बाद कार बाइक की भिड़ंत में दो सगे भाईयों को लहूलुहान हो जाने से उपचार के लिए शासकीय अस्पताल सांची में दाखिल कराया गया है।
सांची थाने के टीआई एमएल भाटी ने बताया कि शनिवार को दोपहर बाद आमखेड़ा पेट्रोल पंप के सामने मोटर साइकिल सवार निवासी मुकेश कुमार अपने भाई के साथ लेकर घर से बाहर निकले। तभी सांची की तरफ जा रही कार क्रमांक एमपी-15 सीसी 5072 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाकर बाइक सवारों को जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे दोनों सगे भाइयों को चोटें लगी है। फरियादी की रिपोर्ट पर सांची थाना पुलिस ने भादवि की धारा 279, 337 के तहत केस दर्ज कर लिया है।