मध्य प्रदेश

डेम में नहाने गया युवक डूबा, पुलिस मौके पर, तलाश जारी


सिलवानी । बुधवार को दोपहर लगभग 11:30 बजे नगर से 2 किलोमीटर दूर लालघाटी के पास रमपुरा डेम में नहाने के लिए कूदा युवक डूबने सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर सिलवानी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय तैराकों से ढूंढने का प्रयास कर रही है।
थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि लालघाटी के पास रमपुरा डेम में नहाने के युवक की डूबने की सूचना पर मौके पर पहुंच कर तलाश की जा रही है। वही रायसेन एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी, पटवारी और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
बताया जाता हैं कि राहुल ठाकुर पिता हल्के आदिवासी उम्र 20 साल निवासी रमपुरा लालघाटी अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। लेकिन वह गहरे पानी में डूब गया। वह तीन भाई में दूसरे नंबर का है और उसकी एक बहिन है। डेम से लगकर ही उसके परिवार की खेती है और उसी में मकान बनाकर परिवार रहता है।
परिजनो ने बताया कि वह प्रतिदिन डेम में नहाने जाता था। घटना के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button