मध्य प्रदेश

फेन की मोटर में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत

सिलवानी । दीपावली की तैयारियों में घर पर एक्जॉस्ट फैन मोटर में काम कर रहे युवक को करंट लग गया जिसे सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस तरह एक परिवार में दीपावली पर घर का चिराग बुझ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बम्होरी थाना क्षेत्र के ग्राम सहजपुरी में केशव धाकड़ पिता हाकम सिंह धाकड़ उम्र 30 साल अपने घर में एक्जॉस्ट फैन की मोटर बदल रहा था कि अचानक बिजली का करंट लग गया, जिसको तत्काल सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी आरके चौधरी ने बताया कि केशव धाकड़ की करंट लगने से मौत हो गई है जिसका पोस्टमार्टम कराया जाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मर्ग पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
केशव धाकड़ परिवार में तीन भाईयो में मझला होने के साथ काफी हंसमुख और व्यवहार कुशलता के लिए जाने जाते थे। वह सिलवानी नगर के तहसील के सामने फोटोशॉप, कंप्यूटर की दुकान संचालन के साथ वकालत का कार्य भी करते थे, उनकी मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है। ईष्ट मित्रों ने दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button