मध्य प्रदेश

यूथ कांग्रेस ने भरी हुंकार, हुई संगठन विस्तार पर विस्तृत चर्चा

रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। आज पलेरा नगर में हरतला मंदिर परिसर में युवक कांग्रेस की बैठक संपन्न हुई। बैठक का आयोजन युवक कांग्रेस जिला प्रभारी टीकमगढ़ अभय दामोदर तिवारी के नेतृत्व में, धर्मवीरसिंह गोर उर्फ जिम्मी राजा के मार्गदर्शन में, व जिला अध्यक्ष पंचायती राज संगठन स्वतंत्र यादव के संरक्षण में संपन्न हुई।
बैठक में अभय दामोदर तिवारी ने कहा कि आने वाली समय में हमें और जी जान से मेहनत करने की जरूरत है तथा 2023 में कमलनाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का काम हम युवाओं को ही करना है।
युवा कांग्रेस तो गांधी ने कहा कि अति शीघ्र युवक कांग्रेसी नगर पलेरा सहित समूचे जिले में उग्र प्रदर्शन करेंगा जिसकी गूंज भोपाल से लेकर दिल्ली तक जाएगी। तो वही धर्मवीर सिंह गौर उर्फ जिम्मी राजा ने वर्तमान भाजपा सरकार पर जमकर तंज कसे।
उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में हम युवक कांग्रेस मिलकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नींव को हिला के रख देंगे।
इस मौके पर युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, मोहन अहिरवार, विश्वदीप चौहान, विवेक ताम्रकार, शिवा सोनी, प्रभु दयाल रैकवार, सत्येंद्र खरे, रुस्तम खान, मलखान यादव, नीरज देशमुख, अब्बू राय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button