साईंखेड़ा के नर्मदा तट झिकोली घाट एवं बोरास घाट के बीच पुल से गिरी महिला
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। नर्मदा तट झिकोली घाट एवं बोरास घाट के बीचो बीच बना नर्मदा नदी पुल से बरसात के कारण रैली निकाल दी गई हैं इस कारण आज एक दुखद दुर्घटना हो गई ,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला जिसकी ससुराल तूमडा एवं मायका डूंगरिया में है , नर्मदा नदी के पुल से निकलते हुए, कुछ लोगों के बताए अनुसार उक्त महिला नर्मदा नदी में नारियल डाल रही थी तो कुछ लोगों के बताए अनुसार महिला नर्मदा तट पर खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी अचानक अपने आप को संभाल नहीं पाई और नर्मदा पुल से नीचे गिर गई जिसका शव अभी नहीं मिला खोजबीन जारी है, पिछले साल भी नर्मदा नदी पुल की रेलिंग निकल जाने के कारण दो बच्चियां बोरास से झिखोली बस का टाइम मिलाने अपने पिताजी के साथ आ रही थी कि अचानक एक डंपर बाजू से निकला जिससे हड़बड़ाकर कर दोनों बच्चियां पुल से नर्मदा नदी में गिर गई थी जिनकी भी मौत हो गई थी अतः पुल पर रेलिंग लगाई जाए जिससे ऐसे दुखद हादसे ना हो जा सके, यह घटना नर्मदा नदी के पुल के बीचो-बीच होने के कारण है अनुमान नहीं लगाया जा सका कि यह घटना थाना साईं खेड़ा की है या थाना उदयपुरा की जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी