मध्य प्रदेश
खेत में पानी दे रहे युवक की बिजली करंट लगने से मौत
सत्ती गांव में फसल में पानी फेरते समय हुआ हादसा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। जिले के थाना सलामतपुर के तहत सत्ती गांव में बिजली करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। सलामतपुर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह पाल ने बताया कि कामिल खान पिता मुश्ताक खां 22 वर्ष को फसल में पानी फेरते वक्त बिजली करंट लग गया। इससे मौके पर ही उस किसान की मौत हो गई। जब परिजन खेत पर पहुंचे तो मृतक के शव को खेत में बिजली करंट की डोरी हाथ में पकड़े हुए देखा। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। तत्काल दीवानगंज पुलिस चौकी को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने किसान के शव का पंचनामा बनाकर मामले को विवेचना में लिया है।