मध्य प्रदेश

अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली के गौरव चौरसिया बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत संस्था है जो कि समूचे भारत वर्ष में फैले हुए चौरसिया बंधुओं को एक छत के नीचे लाने हेतु पिछले लगभग 40 वर्षो से प्रयासरत हैं। आमतौर पर पान की खेती और पान का व्यवसाय करने वाले ही इस समाज के लोग हैं । संस्था के संविधान के अनुसार प्रत्येक तीन वर्ष में नया चुनाव होता है। अभी तक संविधान के अनुसार मात्र राष्ट्रीय अध्यक्ष का ही चुनाव होता है। और उन्हें अधिकृत किया जाता है। किन्तु अपनी टीम का चयन या मनोनयन स्वयं करें। प्रत्येक तीन वर्ष में देश के अलग-अलग प्रदेशों में राष्ट्रीय महासभा अध्यक्ष का चुनाव होता है। हर्ष का विषय है कि इस बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को इस महासभा के आयोजन का सुअवसर दिया गया था, 25 और 26 मार्च निरंजन धर्मशाला व्ही. आई.पी. रोड़ में इसका आयोजन किया गया था । राष्ट्रीय चुनाव हेतु आम सभा का आयोजन तो 26 मार्च को सुबह नौ बजे से था। मगर देश भर से चौरसिया समाज के लोग 25 तारीख से ही आ गए थे । 25 तारीख को संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था। इसी बीच चुनाव संपन्न हुआ l गौरव विक्की चौरसिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किए । अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव दिनांक 26 मार्च 2023 को निरंजन धर्मशाला रायपुर (छत्तीसगढ़) में संपन्न हुए।
जिसमें गौरव चौरसिया 142 मतो से विजयी हुये । नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को जयप्रकाश चौरसिया प्रांतीय संगठन मंत्री चौरसिया महासभा, ज्ञानचंद चौरसिया, राधिका चौरसिया, दिनेश चौरसिया, अशोक चौरसिया, मनोज चौरसिया, आशीष चौरसिया, सत्येंद्र चौरसिया, पत्रकार सतीश चौरसिया एवं उमरियापान चौरसिया समाज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव चौरसिया को शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की।

Related Articles

Back to top button