कृषिमध्य प्रदेश
अचानक आये आधी तूफान ने मचाया कहर : कई पेड़ हुए धरासाई, आधी रात तक बन्द रही घरों की बिजली

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले सहित ग्रामींण क्षेत्रों में अचानक रविवार को शाम 6 बजे बादलो व हवाओं के माहौल ने धूल भरी आंधी और तूफान से जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया । इस तूफान से जहा ग्रामीण क्षेत्रों में कई पेड़ गिरे वही सिहोरा थाना क्षेत्र में आटो के ऊपर एक विशाल पेड़ गिर गया ।जिससे आटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही कई घरो के उपर पेड़ गिरने से हानि हुई हैं । देर रात तक बिजली बन्द रही। इस अचानक से बदले प्राकृतिक माहौल से देर रात तक लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा वही जिन किसान भाईयों की खेत में पक कर तैयार गेहूँ की फसलो को भी नुकसान होने की बात कही जा रही है ।