अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग गेंहू की खड़ी फसल में लगी आग
रिपोर्टर : शिवकुमार साहू
सिलवानी । तहसील के ग्राम सांईखेड़ा के रामजी रिछारिया के नीगरी मार्ग खेत में लगभग चार एकड़ खड़े गेंहू की फसल में आग लगने से फसल जल कर राख हो गई, हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि आसपास के खेतों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते धनराज सिंह रघुवंसी की फसल लगभग तीन एकड़ के साथ ही तीस एकड़ की नरवाई जल कर राख हुई आसपास कृषि कार्य कर रहे किसानों में सुनील चौरसिया, विवेक रिछारिया, रोकड यादव ने खेत में उठता धुआं देख दौड़ लगा दी मोबाइल फोन से फायर बिग्रेड को फोन लगाया जो कि लगा नहीं जिसके बाद सिलवानी थाने सूचना के बाद फायर बिग्रेड रवाना हुई इसी बीच ग्राम से ग्रामीणों ने अपने ट्रैक्टर ले जाकर मिट्टी को आग से काटने का प्रयास किया । नीगरी, सांईखेड़ा के किसानों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकीन हवा की रफ्तार बहुत तेज थी जिसके कारण लगभग तीस एकड़ की नरवाई भी जल कर राख हो गई। अगर ग्रामीण अपनी सतर्कता नहीं दिखाते तो आसपास के खड़ी फसल के खेत चपेट में आ सकते थे वहीं घटना स्थल मार्ग की तलास के चलते फायर बिग्रेड आने के बाद आग पर काबू पाया गया । इस दौरान लगभग लाखों का नुकसान किसानों के द्वारा बताया जा रहा है।
