क्राइम

अज्ञात कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर पैर काटकर हुआ अलग, दो बाइक भी आपस में भिड़ी दो गंभीर भोपाल रेफर

रायसेन में दो अलग-अलग एक्सीडेंट में 7 लोग घायल
रायसेन। रायसेन में मंगलवार शाम को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 7 लोग घायल हो गए जिसमें एक हादसा तो इतना भीषण था कि बाइक सवार का पैर कटकर अलग हो गया। इन सभी सातों घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया यहां से दो गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया है। पहली घटना शाम 5:30 बजे है, सांची की होटल गेटवे के सामने एक अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें मनीष नायक पुत्र रमेश नायक का पैर कटकर अलग हो गया वहीं इस घटना में रुबीना पुत्र सलीम खान, कोमल शाक्य पुत्र मोहन शाक्य भी घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से सांची उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया यहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है। वहीं दूसरी घटना सागर मार्ग नकतरा की शाम 6 बजे की है यहां पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें सलमान और सद्दाम बबलू एवं मनोज गंभीर घायल हो गए इन्हें भी 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया यहां से गंभीर घायल सद्दाम और बबलू को भोपाल रेफर किया गया है।

Related Articles

Back to top button