अधीक्षण अभियंता की विद्युत उपभोक्ताओं एवं किसानों को सलाह

विद्युत दुर्घटना की स्थिति में हेल्प लाईन नं. 94256-13806 पर करे संपर्क
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । गर्मी के मौसम में विद्युत लाईन व तारों से फसलों में आग लगने तथा जान-माल की दुर्घटना न हो इसके मददेनजर, फसलो की सुरक्षा हेतु अधीक्षण अभियंता (संचा/संधा) वृत्त, म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. दमोह ने जिले के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं एवं किसानों से आग्रह करते हुये कहा है कि विद्युत लाईन के नीचे खलिहान न बनाये, तारो के नीचे फसल इकटठी न करें, खडी फसलों वाले खेतों के पास विधुत लाइनों से छेड़छाड़ न की जाये ताकि आगजनी जैसी कोई घटना न घटे, ट्रांसफार्मर एवं लाईन के आस-पास की फसल की कटाई पहले करा ली जाये, फसलों के परिवहन के दौरान फसल को अधिक ऊचाई तक न भरा जाये उन्होंने कहा है हार्वेस्टर का उपयोग विद्युत लाईनों के नीचे न किया जाये एवं विद्युत लाईन से कम से कम 10 फिट की दूरी बनाकर कार्य किया जाये, खम्भों एवं अन्य विधुत उपकरणों से पर्याप्त दूरी बनाए रखी जाये क्योंकि थोडी सी भी असावधानी से दुर्घटना घटित हो सकती है, विद्युत लाईन अथवा ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने पर तत्काल इसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के लाईनमेन एवं अधिकारी को दें तथा अधिकृत विद्युत कर्मचारी से ही कार्य करायें, हारवेस्टिंग के दौरान यदि कोई भी विद्युत लाइन संपर्क में आने की संभावना हो तो तत्काल समीपस्थ विद्युत सबस्टेशन में संपर्क कर सप्लायी बंद करायें एवं विधुत दुर्घटना की स्थिति में हेल्प लाईन नं. 9425613806 पर तुरंत संपर्क किया जाये।