मध्य प्रदेश

अनुमानित व्यय 64 करोड़ 49 लाख 58 हजार 741 रुपये, स्वागत द्वार से लेकर नगर की सुन्दरता का हुआ बजट

सिहोरा नगर पालिका परिषद ने पेश किया बजट
ब्यूरो चीफ: मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले की सिहोरा नगर पालिका परिषद ने वित्य वर्ष 2023 के आय व्यय को लेकर बजट पेश किया । सोमवार को दोपहर 12 बजे से नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में परिसद की उपस्थित में की गई । सिहोरा नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे की अध्यक्षता व नगर पालिका उपाध्यक्ष शारदा तिवारी के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस व परिषद के सभी पार्षदगण अधिकारियों कर्मचारियो की उपस्थिति की गई । परिषद की बैठक में उपस्थित मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस ने बताया कि अध्यक्ष द्वारा अनुशंसित आय-व्यय का अवलोकन कर बजट वर्ष 2023-24 बैठक में प्रस्तुत बजट की आय 649529700.00 एवं व्यय 644958741.00 बचत रु. 4570959.00 का तैयार किया गया विभिन्न प्रकार से प्राप्त आय के अनुसार नगर पालिका कर्मचारियों के वेतन भत्ते एवं नगर के विकास हेतु निर्माण कार्यों के को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी में बताया । आय व्यय, प्रकाश व्यवस्था, जलप्रदाय व्यवस्था पर व्यय, व शुल्क की अदायगी का प्रावधान एवं संचित निधि में जमा करने का प्रावधान रखा गया है। इसके अतिरिक्त अन्य आवश्यक कार्य जैसे साफ सफाई व्यवस्था, संक्रामक रोगों की रोकथाम, सामाजिक जनकल्याण कारी कार्य, उपकरणों आदि की मरम्मत एवं रखरखाव कर्मचारियों को दी जाने वाली आवश्यक सुविधाएं एवं कामकाज के संचालन हेतु स्टेशनरी आदि की व्यवस्था सभी आवश्यक कार्यों के निष्पादन हेतु बजट में प्रावधान किया गया। इस प्रकार परिषद ने बिना कोई कर बढ़ाते हुए लाभ बजट प्रस्तुत किया है। बजट में नागरिकों की मूलभूत सुविधाएं जैसे जलप्रदाय, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था के लिए समुचित प्रावधान किया गया है, वहीं नगर के सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार सड़कों, नालियों के निर्माण, पार्वती नदी संरक्षण का कार्य कराया जाएगा।अध्यक्ष के द्वारा अनुशंसित बजट की बैठक में सर्वसम्मति से बजट पारित किया गया।
नगर पालिका परिषद द्वारा प्रस्तुत बजट अंशदान एवं अनुदान पर आधारित है मध्य प्रदेश सरकार से प्राप्त अनुदान, 15 वा वित्त आयोग, सीएम शहरी अधोसंरचना विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधायक निधि, सांसद निधि, कायाकल्प अभियान,सड़क अनुरक्षण सहित केंद्र एवं राज्य सरकार से मिलने वाले अनुदान की प्रत्याशा में नगर विकास का लेखा-जोखा तैयार किया गया है।
बहुप्रतीक्षित बरझा लिंक रोड बजट में शामिल ,स्टेडियम विस्तारीकरण पार्क निर्माण संजीवनी क्लीनिक विभिन्न वार्डों में सीसी रोड नाली निर्माण गंदे पानी की निकासी हेतु नाला निर्माण निकाय की आय हेतु शॉपिंग कंपलेक्स दुकानों का निर्माण के अलावा नगर की बहुप्रतीक्षित बरझा लिंक रोड को बजट में शामिल किया गया है।
परिषद की बैठक में पार्षदगण रहे मौजूद रहे।
परिषद की बैठक में वार्ड पार्षद प्रमोद चौधरी, रीता शुक्ला रंजना दुबे, कल्पना पांडे, ममता गोटिया, बेबी पाल, गौरा देवी विश्वकर्मा, राजेश चौबे, शारदा बर्मन, बेटू शर्मा, जवाहर, लीला बर्मन, रमेश पटेल, अंकुश नायक, माधुरी दाहिया, के साथ उपयंत्री आर पी शुक्ला, देवेंद्र व्यास, नमन श्रीवास्तव, पूर्व मुख्य नगर पालिका प्रभारी सुशील वर्मा, आर आई मनोज खंपरिया, राजकुमार बैंगा, विजय बैंगा, राजेश ठाकुर के साथ अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
सिहोरा नगर पालिका के सभागार में पार्षदों व पत्रकारों की उपस्थिति में सीएमओ लक्ष्मण सारस एवं नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने नगर पालिका का बजट पेश किया।सिहोरा नगर को सुंदर बनाने के लिए 65 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है जिसमें नगर विकास के लिए वेलकम गेट चौराहों का विकास कार्य प्रत्येक वार्ड में नाली एवं रोड, शमशान घाट एवं कब्रिस्तानों का कायाकल्प, टू लेन मार्ग, आंगनवाड़ी केंद्र, पीने के पानी के लिए बोरिंग आदि योजनाओं को भी शामिल किया गया हैं । मीडिया को बताया संध्या दिलीप दुबे ने कहा कि नगर के विकास एवं सौदरीकरण के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र का समुचित विकास किया जाएगा ।
उपस्थित उपाध्यक्ष शारदा तिवारी प्रतिपक्ष राजेश चौबे एवं वार्ड नंबर 9 की पार्षद ममता गोटिया का कहना है कि नगर विकास के लिए हम सभी पार्षद एक हैं । वार्ड 3 की पार्षद रीता शुक्ला ने कहा सिहोरा नगर का विकास हम सब की पहली जिम्मेदारी है.वार्ड 11 की पार्षद बेबी विनय पाल ने सी सी रोड एवं पीने के पानी की समस्या पर ध्यान आकर्षित कराया गया । वैसे बाजार ठेका नीलामी खितौला बस स्टेण्ड की दुकानों का मुद्दा खितौला बस स्टैंड में यात्री प्रतिक्षालय बाह्य नाला से मुरम उठाए जाने का मुद्दा छाया रहा। नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे ने कहा कि शीघ्र ही पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन का निर्माण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button