असहाय गरीब परिवार के नन्हे नन्हे बालको को पिंचकारी, खिलौने मिठाई भेट कर मनाई रंगो की होली

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
कटनी । कटनी जिले की पशु प्रेमी सेन समाज विकास संगठन महिला की युवा मोर्चा व प्रदेश अध्यक्ष गौ सेविका अमिता श्रीवास ने गरीब असहाय परिवार के जरूरतमंद बच्चो संग मनाई होली। देखा जाये तो लगातार समाज सेवा में कर रही कार्य अमिता ने बताया। कि यदि व्यक्ति इस तरह से सक्षम है कि दूसरे की मदद कर सकता है तो मदद करने के लिए कदम जरूर आगे बढ़ने चाहिए। इसी को ध्यान में देते हुए अमित श्रीवास ने गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों सहित गरीब परिवार के ,ईंट भट्टे में कार्य कर रहे व मजदूरी करने वाले बच्चों के साथ साथ जरूरतमंद नन्हे नन्हे बालको को होली के की सामाग्री व मिठाई वितरित की। इन इन जगहो पर जा कर भेट की सामाग्री – कटनी चाका बाई पास ईंट के भट्टे,पुरेनी, ओवर ब्रिज,गोल बाजार सहित गौ शाला परिषर में।
इस दौरान सहयोगी – बंटी भोजवानी समाजसेवी, अमीता श्रीवास, सुरेंद्र कुशवाहा गौ रक्षा सेवा पशु सेवा के साथ समाज सेवा में अहम भूमिका निभा रहे। वही अन्य लोगों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करने का कार्य भी कर रहे।