आगामी त्यौहारों को लेकर थाना प्रागंण में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । आगामी लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता का पालन करते हुए होली पर्व, रमजान, रंगपंचमी, हनुमान जयंती का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार उमरियापान थाना प्रागंण में नायब तहसीलदार अजय मिश्रा, थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय व चंचल गुप्ता, कार्यवाहक भरत मार्को की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी ने उपास्थित जनों से अपील करते हुए कहा की नगर एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान दे व प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उमरियापान क्षेत्र में भाईचारे एवं शांति का नया कीर्तिमान स्थापित करें। बैठक में गणमान्यजनों ने ग्रामीण क्षेत्र की बुनियादी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। अन्य विषयों पर चर्चा कर समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया गया। थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने आगामी होली पर्व एवं रमजान को देखते हुए एवं आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग गुलाल ना लगाएं शांति पूर्वक अपना त्योहार मनाए एवं आचार संहिता को देखते हुए डीजे साउंड शादी विवाह पारिवारिक कार्यक्रम में बगैर परमिशन के ना बजाऐ ।
उमरियापान नायब तहसीलदार अजय मिश्रा ने उपास्थित गणमान्यजनों से अपील की है कि आचार संहिता का सभी लोग कड़ाई से पालन करें कहीं भी धार्मिक स्थल या शासकीय भवन में झंडा बैनर न लगाएं ।
बैठक में सरपंच अटल व्यवहार, मास्टर शिवकुमार चौरसिया, विजय दुबे, संतोष दुबे, राजा चौरसिया, जितेन्द्र अरोरा, जमुना प्रसाद तिवारी, बसंत चौरसिया, सुखदेव चौरसिया, नरेश असाटी, संदीप सोनी, पारस पटेल, स्वतंत्र चौरसिया, वैभव चौरसिया, राकेश यादव आदि उपस्थित रहे।