आदर्श आचरण सहिता का उल्लंघन, तेजगढ़ बस स्टैंड पर राज्यमंत्री लगें हैं पोस्टर

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेजगढ़ । लोकसभा चुनाव को लेकर सम्पूर्ण देश में अचार सहिता लागू हो गई है जिसके अंतर्गत सार्वजनिक जगहों और किसी भी पार्टी के चुनाव चिन्ह,ध्वज,पोस्टर,किसी जन प्रतिनिधि के चित्र लगे नहीं होने चाहिए। आचरण सहिता लॉगु होते ही स्थानीय प्रशासन इन सब सामग्री को अलग कर देती है। मगर तेंदूखेड़ा मुख्यालय से 20 किलोमीटर ग्राम तेजगढ़ में ऐसा नहीं हुआ है, ग्राम तेजगढ़ में सभी जगहों से राजनैतिक पार्टियों के सभी सामग्री उतार ली गई है मगर तेजगढ़ के मुख्य बस स्टेण्ड पर वर्तमान मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी को नमन करता हुआ उनके जन्मदिन की शुभकामनाओ का एक बड़ा होर्डिंग लगा हुआ है।। यह खुले आम आदर्श आचरण सहिता का उलंघन है । अगर शासन प्रशासन की और से इस प्रकार की गलतियां होना ठीक नहीं है। आजू-बाजू के पोस्टर बेनर उतार लिए गए हैं।
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी अविनाश रावत का कहना है कि 24 घंटे हुए है घोषणा को संबंधितो को टाइम दे दिया जाता है दो तीन दिन में सभी निकल जायेगे।