उदयपुरा गाडरवारा रोड पर हादसा, 15 यात्री घायल, ट्रैक्टर चालक फरार

अचानक सामने आया ट्रैक्टर बचाने के लिए सड़क से नीचे उतारने पार पलटी बस
रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
उदयपुरा । गाडरवारा रोड पर शुक्रवार दोपहर दो बजे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में एक यात्री बस पलट गई इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए इन सभी घायलों को साईंखेड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बस उदयपुरा से गाडरवारा जा रही थी घायलों में उदयपुरा एवं आसपास के गांवों के लोग शामिल है जो गाडरवारा जा रहे थे। जानकारी मिलते ही साईंखेड़ा थाना से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे बस पलटते ही बड़ी संख्या में लोग मदद के लिए पहुंचे उन्होंने यात्रियों को बाहर निकाला बस के पलटते ही चीख पुकार शुरू हो गई थी घायलों में बच्चे भी शामिल हैं बस में बैठे लोगों ने बताया कि बस के सामने अचानक एक ट्रैक्टर आ गया जिसे बचाने के लिए बस के ड्राइवर ने पूरी बस को सड़क से नीचे उतार दिया जिससे बस पलट गई हादसे में 55 वर्षीय बुजुर्ग मोतीलाल को ज्यादा चोटें आई है जिसे रेफर किया गया है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
