मध्य प्रदेश

एक्सीडेंट को देख काफिला रुकवा कर, घायल को देखने पहुंचे सीएम शिवराज

रिपोर्टर : शिवकुमार साहू
भोपाल । एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले के गुजरते समय शनिवार सुबह एक एक्सीडेंट की घटना हुई तो मुख्यमंत्री ने तुरंत काफिले को रुकवाया और दुर्घटना के बाद सहमे दो युवकों को देखकर वे उनके पास गए। उन्हें सांत्वना दी और तुरंत अस्पताल भिजवाया।
शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में स्मार्ट पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम के बाद लालघाटी में एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। जब उनका काफिला वीआईपी रोड से गुजर रहा था तो कुछ लोग भीड़ लगाकर खड़े थे और दो युवक नए कपड़े पहने थे लेकिन दर्द से कराह रहे थे। उन्होंने काफिला रुकवाया और उन युवकों के पास पहुंचे। इनमें से एक खानूगांव का साजिब था तो दूसरा उसका मित्र था। दोनों ईद मनाने जा रहे थे कि दुर्घटना के शिकार हो गए। सीएम ने अपने सुरक्षाकर्मियों को दोनों युवकों को अस्पताल भिजवाकर इलाज की व्यवस्था करवाई।

Related Articles

Back to top button