पर्यावरणमध्य प्रदेश
एक बार फिर बीच सड़क पर और रहवासी क्षेत्र के गाँव में नज़र आया बाघ

रायसेन । एक बार फिर बीच सड़क पर और रहवासी क्षेत्र के गाँव में नज़र आया बाघ।
बाघ ने रायसेन भोपाल मार्ग पर खरबई चोकी के सामने से की सड़क पार।
सड़क पार करते समय राहगीरों ने कैमरे में किया क़ैद।
सड़क पार करके खेतों में चहल कदमी करता नज़र आया बाघ।
बाघ पहुँचा ग्राम जाखा और ग्राम हिरनखेड़ा की बस्ती में।
ग्रामीणों ने हल्ला मचाकर बाघ को बस्ती से बाहर भगाया।
इन दिनों रायसेन के आसपास के क्षेत्रों में आये दिन देखा जा रहा है बाघ।
वन विभाग के अनुसार एक से अधिक भी हो सकते है बाघ।
वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहुँचे मोके पर।
वन विभाग ने शाम 5 बजे से सुबह 8 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की मुनादी कराई।