एक साल की जगह दो साल में टंकी का निर्माण हुआ, पांच माह से अफसर मोटर और ग्रामीण पानी का कर रहे इंतजार

ठेकेदार ने पाइप लाइन के लिए खोदी सड़के हो रहे हादसे
रिपोर्टर : रिजवान खान
जैथारी । ग्राम पंचायत जैथारी में भी जलसंकट की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इससे निजात दिलाने के लिए पीएचई ने यहां पर भी नल-जल योजना के अंतर्गत पानी की टंकी बनवाई, पाइप लाइन बिछाकर ग्रामीणों को कनेक्शन भी दिए, दूसरा बोर भी करवाया लेकिन अब तक ग्रामीणों को पानी नहीं मिला है। क्योंकि ठेकेदार अब तक मोटर ही नहीं खरीद पाया है। जबकि योजना का काम लगभग पूरा हो चुका हैं, लेकिन मोटर नहीं आने के कारण ग्रामीणों के घरों पर लगे नलों में पानी नहीं पहुंच रहा है। स्थिति यह है कि नल शोपीस बने हुए हैं। योजना को चालू करवाने के लिए अफसर मोटर का और ग्रामीण पानी का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पहले ही योजना का काम का एक साल देरी से हुआ है और वसंत पंचमी के बाद से ही गर्मी ने दस्तक देने के साथ ही गांव में जलसंकट मंडराने लगा है। ऐसे में यदि इस सप्ताह में योजना चालू नहीं होती तो पानी के लिए हाहाकार मचने जैसी स्थिति निर्मित होगी। पिछले साल गांवों में पानी को लेकर कई बार विवाद की स्थिति बनी थी, यदि यही स्थिति रही तो फिर विवादों की स्थिति बनने लगेगी।
शुरुआत से ही निर्माण एजेंसी बरत रही लापरवाही
ही निर्माण एजेंसी योजना के निर्माण करने में लापरवाही बरत रही रही है। है। उ अभी तक पूरे कनेक्शन नहीं हुए हैं, तो वहीं पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कें खुदी पड़ी हुई है। ठेकेदार पहले पाइप लाइन और नलों की टेस्टिंग करेगा इसके बाद इन सड़कों की मरम्मत करेगा। ग्रामीणों की मानें तो कभी निर्धारित मापदंड के अनुरूप निर्माण सामग्री नहीं लगाई, तो कभी किसी न किसी बहाने से निर्माण कार्य बंद कर देता है। परिणामस्वरूप समय सीमा निकलने के बाद भी ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
2023 में होना था पूरा काम, 2024 में भी अधूरा
यह गांव पहाड़ी पर बसा होने के कारण यहां गर्मी शुरू होने के पहले ही जलसंकट मंडराने लगता है। यही वजह है कि अब ग्रामीण जलसंकट को लेकर आवाज उठाने लगे हैं। ग्रामीण सुनील यादव, दीपक यादव, सुनील सोनी, अजहर खान, जाराम साहू, राशिद खान, मनोज शर्मा, रमेश आदिवासी आरि ने बताया कि वैसे ही योजना का काम एक साल देरी से हुआ है। जबकि इसे ने 2023 में पूरा हो जाना था 2024 लग चुका है। गांव में पानी की बहुत समस्या है। जल्द से जल्द टंकी चालू कर इससे पानी सप्लाई शुरू करवाना चाहिए। ठेकेदार फोन नहीं उठाता और एसडीओ भी जल्द करवाने की बात कहते हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है।
इस संबंध में प्रेमसिंह, ठेकदार का कहना है कि पीएचई ने एक बोर लगभग 500 फिट का करवाया था उसमें पानी नहीं निकला है। अब दूसरे बोर की तैयारी कर रहे हैं। जैधारी पहाड़ी क्षेत्र में है और जलस्तर भी काफी नीचे है। अब दूसरे बोर की तैयारी विभाग कर रहा है। जैसे ही बोर होगा वैसे ही मोटर आदि मंगवाकर टेस्टिंग कर सप्लाई शुरु करवा दिया जाएगा।
राजेश शर्मा, एसडीओ, पीएचई बेगमगंज का कहना है कि संभवतः इस माह मोटर लग जाएगी। हमने ठेकेदार को मोटर जल्द लगाने का बोला है। अभी मोटर नहीं आई है। जैसे ही आएगी तत्काल कनेक्शन करवाकर नल-जल योजना की टेस्टिंग की जाएगी और जल सप्लाई शुरू की जाएगी।