एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने उमरियापान थाने का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने शुक्रवार को उमरियापान थाना पहुंचकर औचक निरीक्षण किया एवं पत्रकारों से रुबरु मुलाकात की । पत्रकारवर्ता में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कहा कि वे विभाग और जनता के विश्वास पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करेंगे। एसपी अभिजीत रंजन ने कहा कि पुलिस आमजन से व्यावहारिक स्तर पर बात करने की हिदायत दी । उन्होंने कहा कि नशे के अवैध कारोबार पर कार्रवाई जारी रहेगी। एसपी ने कहा कि शांति-व्यवस्था कायम रखने और अपराधों पर नियंत्रण के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। जिले में उनकी पहली प्राथमिकता पुलिस के लिए आमजन में जो धारणा है, उसे बेहतर की जाएगी l 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिजीत रंजन का यह चौथा जिला है। इसके पूर्व वो सिंगरौली, नरसिंहपुर व मंडला जिले का भी प्रभार संभाल चुके हैं। इसके अलावा अभिजीत रंजन डीएसपी, एडिशनल एसपी के रूप में वे रीवा, उज्जैन, ग्वालियर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मंडला से स्थानांतरित होकर आए अभिजीत कुमार रंजन ने कटनी एसपी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था एवं जिस दिन से कटनी का पदभार ग्रहण किया हैं उस दिन से सभी थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में उमरियापान थाने का औचक निरीक्षण किया। पुलिस स्टॉप एवं पत्रकारो से क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली उसके साथ ही स्टॉप के आवास जो क्षतिग्रस्त हों गए हैं उसके बारे में कहां कि बहुत जल्द ही क्षतिग्रस्त आवासों का नवीनीकरण कराया जायेगा ।
पत्रकारवार्ता में एडिशनल एसपी मनोज केड़िया, एसडीओपी मोनिका तिवारी, उमरियापान थाना प्रभारी अनिल काकड़े एवं समस्त स्टॉप के साथ पत्रकारों की उपस्थिति रहीं ।