मध्य प्रदेश

कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर लापरवाही बरतने पर 3 पर्यवेक्षक एवं 1 सहायक केन्द्राध्यक्ष निलंबित

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । दमोह जिले में चल रही कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर कक्ष के भीतर पर्यवेक्षकों का नियमानुसार दायित्व निर्वहन नहीं करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही किये जाने के आरोप में 3 पर्यवेक्षकों एवं 1 सहायक केन्द्राध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. जारी आदेश में कहा गया है पर्यवेक्षक सतीश पाण्डेय प्राथमिक शिक्षक एकीकृत प्राथमिक शाला शिवपुर विकासखण्ड हटा, पर्यवेक्षक सुरेश कुशवाहा प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला इकड़ाटोला विकासखण्ड हटा एवं पर्यवेक्षक बलराम प्यासी प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कनकपुरा विकासखण्ड हटा तथा सहायक केन्द्राध्यक्ष मनमोहन प्रसाद गुप्ता माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला वर्धा विकासखण्ड हटा को शासकीय कार्य के प्रति उदासीन एवं लापरवाही के आरोप में हुये म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 व 7 का स्पष्ट उलंघन मानते हुये म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधितों का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हटा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी. ज्ञातव्य है 27 मार्च 2023 को प्रात: 9 बजे से 11.30 बजे के मध्य परीक्षा केन्द्रों शासकीय माध्यमिक शाला वर्धा विकासखण्ड हटा में परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा केन्द्र पर कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं के परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे थे। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र दमोह द्वारा प्रात: 9.15 बजे से प्राथमिक शाला शिवपुर, इकड़ाटोला, कनकपुरा एवं वर्धा परीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल होना पाये जाने तथा प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया गया था। जिस पर यह कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button