मध्य प्रदेश

कर्मचारी डयूटी से गायब, बीएमओ कह रहे दिखवाता हूं उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का मामला

डॉक्टर-स्टॉफ की मनमर्जी से त्रस्त है जनता
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान ।
उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इन दिनों कर्मचारी मनमानी पर उतारु हो गये है और हालत यह हो गई है कि कर्मचारी बिना किसी सूचना के तीन-चार दिन तक लगातार गायब रहते है और इन कर्मचारियों का साथ उमरियापान स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ बीएमओ अजय सोनी दे रहे है और शासन की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे है। यहां पर यह उल्लेख करना आवश्यक है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बदइंतजामी के चलते और उचित ईलाज नहीं मिलने के कारण ग्रामीण अब सिहोरा, कटनी, जबलपुर जा रहे है।
सूत्रों ने बताया कि उमरियापान स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ सुभाष महोबिया जो एक्सरे विभाग में पदस्थ है विगत चार दिनों से बिना किसी सूचना के गायब है। इस संबंध में जानकारी यह भी लगी है कि उक्त कर्मचारी हमेशा इसी तरह से बिना किसी सूचना के गायब रहता है और जिस दिन डयूटी पर आता भी है तो 11 बजे के बाद इन साहब का आना होता है। उपरोक्त पूरे मामले में जब उमरियापान बीएमओ से बात की गई तो उन्होंने भी कर्मचारी के सुर में अपने सुर मिला दिया और वहीं पुराना वाला डायलॉग बता दिया, दिखवाता हूं, मैं तो खुद अभी छुट्टी में था। यहां पर सवाल उठाना लाजमी है क्योंकि उपरोक्त संस्था के प्रमुख होने के नाते आपका यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि वहां की व्यवस्था सुचारु ढंग से रखे लेकिन स्वास्थ्य केन्द्र प्रमुख होने के बाद भी जो बीएमओ को ही पता नहीं है तो इससे लगता है कि यहां सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है।

Related Articles

Back to top button