कर्मा जयंती समारोह मनाने को लेकर महिला मंडल की बैठक सम्पन्न

सिलवानी । साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी जयंती समारोह मनाने की तैयारीयों को लेकर नगर स्थित साहू धर्मशाला में महिला मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर साहू समाज अध्यक्ष रघुवीर साहू और धर्मशाला अध्यक्ष आर के साहू नवयुवक मंडल अध्यक्ष घनश्याम साहू महिला मंडल अध्यक्ष वर्षा साहू द्वारा सर्वप्रथम मां कर्मा देवी जी के चित्र पर फूल अर्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया प्रारंभ की गई। बैठक में कर्मा जयंती समारोह मनाने की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें कार्यक्रम वर वधू गार्डन बरेली रोड पर मनाया जाएगा जो कि नगर के साहू धर्मशाला परिसर में हवन पूजन किया जाएगा इसके बाद सिलवानी नगर के काठिया मंदिर परिसर से चल समारोह प्रारंभ होगा, नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शिवाजी नगर, गांधी चौक, बजरंग चौराहा होते हुए चल समारोह वर वधू गार्डन बरेली रोड पर मां कर्मा देवी जयंती आयोजन संपन्न होगा यह निर्णय समिति द्वारा मीटिंग में लिए गए हैं नगर साहू समाज सिलवानी में बने आजीवन स्थाई दानदाताओं के सहयोग से होता आया है और संपन्न होगा बताया गया कि हमारी साहू समाज का सौभाग्य है जिसमें युवा पीढ़ी ने समाज की जिम्मेदारी को संभाला है।