कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा, समय पर करे कार्य, लापरवाही करने वालों को दे नोटिस

ब्यूरो चीफ मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील में बुधवार को सुबह 11 बजे के दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सिहोरा तहसील कार्यालय सिहोरा में सभी राजस्व अधिकारी एवं पटवारियों की उपस्थिति में बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। इस बैठक के दौरान ब्लाक अधिकारी, एसडीएम सुश्री सृष्टि प्रजापति सिहोरा व मंझौली के तहसीलदार के साथ साथ दोनों तहसीलों के सभी पटवारी उपस्थित रहें । समीक्षा बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने हल्कावार राजस्व, प्रकरणों की समीक्षा कर कहा कि प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही न करें। आज मुख्य रूप से नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, डाटा परिमार्जन, राजस्व वसूली, फसल कटाई प्रयोग, नक्शा शुद्धि्करण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्या्ण, आबादी भूमि, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, स्वामित्व योजना, लाडली बहना में ई-केवायसी, आरबीसी 6-4 के लंबित प्रकरण, आधार लिंकिंग, गिरदावरी कृषि संगणना इन सभी की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत पात्र-अपात्रों का चिन्हित कर पात्र व्याक्तियों को पट्टा प्रदाय करना सुनिश्चित करें। यदि कहीं पर आबादी भूमि घोषित कराना है तो उसकी प्रक्रिया करायें और शीघ्र कार्य में प्रगति दिखायें।
नामांतरण-बटवारा के आदेश के बाद अमल किया जाये।
यदि किसी कारण से कोई पटवारी काम को रोके है, या जांच में यदि वह सिद्ध होती है तो उनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जावेगी। पटवारी यदि व्यवस्थित रूप से काम करें, दो-तीन हल्का का काम आसानी से कर सकते है। यदि इनमें भी जिन पटवारियों को हल्का नहीं संभलता है तो एसडीएम उनके हल्का कम करें। लेकिन पटवारी समय पर सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान सिहोरा के पटवारी लक्ष्मण दाहिया की लापरवाही पर उनके कार्यो की जांच के निर्देश दिये है और सोमवार तक रिपोर्ट प्रस्तुत करनें को कहा गया है। उन्होनें कहा कि जब तक राजस्व प्रकरणों के निराकरण संतोषजनक नहीं हो जाती तब तक वह नियमित रूप से बैठक करेंगे। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के डाटा में अंतर न हो, भू अभिलेख शुद्धिकरण व नक्शा शुद्धिकरण पर विशेष ध्यान आकर्षित करे । कलेक्टर ने कहा कि आगामी माह में सीएम जनसेवा पुन: प्रारंभ हो सकता है अत: उसकी तैयारी अभी से कर लें और सीएम जन सेवा में जो भी प्रकरण है उनका निराकरण करें। समीक्षा के दौरान उन्होननें पटवारी प्रोफाइल को देखा व एक-एक कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। बैठक के तुरन्त ही उनहोंने
तहसील कार्यालय का भी किया निरीक्षण-
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने तहसील कार्यालय सिहोरा का निरीक्षण कर सीमांकन, नामांतरण, बटवारा, फोती जैसे आदि के साथ अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा उपस्थित एसडीएम, तसीलदार, नायब तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत की।