मध्य प्रदेश

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेक्षक ने की निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की समीक्षा

पंचायत एवं नगरीय निर्वाचन के पर्यवेक्षण हेतु सेवानिवृत्त आईएएस अजातशत्रु श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है प्रेक्षक
रायसेन ।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रायसेन जिले में पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के पर्यवेक्षण के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अजातशत्रु श्रीवास्तव को निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक अजातशत्रु श्रीवास्तव द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले में की जा रही निर्वाचन संबंधी तैयारियों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपादित किए जाए। बैठक में कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे द्वारा जिले में पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु की जा रही तैयारियों से अवगत कराया गया।
प्रेक्षक अजातशत्रु श्रीवास्तव ने अधिकारियों से कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन कराया जाए। आयोग द्वारा निर्वाचन के संबंध में जो नवीन दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, सभी अधिकारी उनका सूक्ष्मता से अध्ययन कर लें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्यो में किसी प्रकार का संशय होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए समाधान कराएं।
प्रेक्षक आजातशत्रु श्रीवास्तव ने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर प्राथमिकता के साथ कार्यवाही कर निराकरण किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए, जिससे कि अधिक से अधिक लोग मतदान करने हेतु प्रेरित हों।
बैठक में कलेक्टर दुबे ने अवगत कराया कि स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हो गई हैं जिसमें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन कार्यक्रम तथा आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई है। आयोग के निर्देशानुसार पंचायतों में मतदान केन्द्रों पर ही मतगणना होनी है, इसके लिए भी सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया ने बताया कि जिले में ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है। मतदान दलों का गठन हो गया है तथा 4905 कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि जिले में निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। पुलिस बल द्वारा आबकारी अमले के साथ मिलकर अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद द्वारा जिले में भी निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित निर्वाचन संबंधी कार्यो के सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।  

Related Articles

Back to top button