मध्य प्रदेश

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को शिद्दत से याद करते हुए संविधान की रक्षा की ली शपथ

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । संविधान निर्माता डां. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाते हुए संविधान की रक्षा करने का संकल्प लेकर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की शपथ ली।
जहां पर ब्लॉक अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू में हुआ था, जिसे देशभर में हर साल अम्बेडकर जयंती के रूप में मनाते है। अम्बेडकर एक महान भारतीय न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे वह देश के पहले कानून मंत्री रहे। डॉ. अम्बेडकर को भारत में दलितों और पिछड़े वर्ग के मसीहा के रूप में देखा जाता है। वह 1947 में स्वतंत्र भारत के संविधान की रचना के लिए संविधान सभा द्वारा गठित ड्राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष थे। उन्होंने संविधान को तैयार करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश के प्रति अतुलनीय सेवाओं के लिए वर्ष 1990 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। ऐंसे महान विद्वान और समाज सुधारक व्यक्ति को नमन करते हैं।
वहीं जिला अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल, राजेंद्र सिंह तोमर ने भी संबोधित डॉक्टर अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा करने और देश को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए अपील की कि संविधान से छेड़छाड़ करने वालों से सावधान होकर बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलें ताकि देश और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव एकता भाईचारा और समरसता की व्यवस्था कायम रह सके । डॉ. अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन को अपने जीवन के अंदर आत्मसात कर सच्चा और अच्छा नागरिक बनने की अपील की ।
शुक्रवार 14 अप्रेल को भीमराव अम्बेडकर जयंती पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नगर के नया बस स्टैंड पर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर राजेंद्र सिंह तोमर, विजय पहलवान, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, जाहर सिंह लोधी, प्रकाश पटेल, बाबूलाल पंथी, एड. प्रभु नेमा, नवलकिशोर बब्लू यादव, अनिल यादव, बाबूलाल पहलवान, अवधेश पटेल, उपेन्द्र सिंह ठाकुर, चन्द्रेश जैन, सोनू राय, पवन दुबे, गुडडा श्रीवास्तव, शैलेन्द्र घोसी, सोमिल यादव, हर्ष गुप्ता आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button