काग्रेस प्रभारी करण सिंह चौहान का 7 जून को गोटेगांव पहुंचेगें
पार्षद पद के योग्य प्रत्याशियों का करेंगे चयन, सह प्रभारी खुर्शीद भी आयेंगी
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव हेतु नगर पालिका परिषद गोटेगांव, नरसिंहपुर के प्रभारी कटनी के पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष करण सिंह चौहान एवं सह प्रभारी मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव श्रीमती खुर्शीद अंसारी जबलपुर का आगमन आगामी सात 7 जून को गोटेगांव हो रहा है ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित नगर पालिका परिषद चुनाव समिति के सदस्यों की व नगर कांग्रेस गोटेगांव के साथ बैठक कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों का चयन किया जायेगा।
प्रभारी करण सिंह चौहान गोटेगांव नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं से सम्पर्क कर आरक्षण अनुसार योग्य उम्मीदवारों का चयन हेतु वन टू वन कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार स्थानीय कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान एवं उनकी निष्ठा को दृष्टिगत रखते हुये उनकी भूमिका सुनिश्चित करते हुए ही कांग्रेस प्रत्याशियों का चयन किया जाना है ।
ज्ञात है कि गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश विधानसभा पूर्व अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है जहाँ से वे लगातार विधायक है साथ ही गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद क्षेत्र केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं विधायक जालम सिंह पटेल का पैतृक शहर होने से राजनीतिक दृष्टिकोण से कांग्रेस एवं भाजपा के लिए अति महत्वपूर्ण नगर पालिका परिषद है पिछले चुनाव मे सीधे जनता के मतदान से गोटेगांव नगर पालिका से कांग्रेस की श्रीमती मालती मुकेश बिलवार प्रचंड बहुमत से नगरपालिका अध्यक्ष रही है जिनका गत वर्ष बीमारी से निधन हो गया था ।