मध्य प्रदेश

कार्ययोजना बनाकर ही हम धरातल पर कार्य कर सकते है : राजेश बाबू अर्गल

रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । म.प्र. जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक राजेश बाबू अर्गल के मार्गदर्शन में नवाकुंर संस्थाओ और विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामो की प्रस्फुटन समितियों की समीक्षा बैठक शनिवार को स्थानीय जनपद सभागार में आयोजित की गई, जिसमे सभी संस्थाओ द्वारा विगत वर्ष में की गई गतिविधियों एवं विशेष कार्यो के बारे में सभी ने पटल पर रखी। बैठक की शुरुवात में सभी समितियों के प्रतिनिधियों के परिचय एवं परिषद के गीत के माध्यम से हुआ।
इसके पश्चात ब्लॉक समन्वयक राजेश बाबू अर्गल ने कहा कि तेंदूखेड़ा में निरंतर ही नवाकुंर संस्थाओ के मार्गदर्शन में आप सभी समितियों के द्वारा समग्र रूप से जनजागरूकता के विशेष कार्य के किये जा रहे है, जिसके फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रो में भी जागरूकता आ रही है। अब हमें आओ बनाये स्वर्णिम मध्यप्रदेश के नो बिंदुओं पर कार्य करने के साथ ही समिति के द्वारा किये जाने वाले कार्यो का दस्तावेजीकरण भी करना है ताकि प्रशासनिक अधिकारियों को भी हम कार्यो से अवगत करा सके और उनसे भी सहयोग प्राप्त करे। साथ ही वार्षिक कार्ययोजना बनाकर ही हम धरातल पर उन्हें अमल में ला सकते है। इस अवसर पर जनपद परिसर में आम का पौधा भी रोपित किया गया।
इस दौरान विकास खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक में सेक्टर तेजगढ़, तारादेही, झलौन, सहजपुर एवं तेंदूखेड़ा की प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही एवं नवाकुंर संस्थाओ नगर विकास प्रस्फुटन समिति से प्रतिनिधि दिनेश साहू, सूर्या सेवा समिति से प्रीतम केवट, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मेहगुवाखुर्द से धर्मेन्द्र पाल, स्वर्गीय राम सिंह लोधी समिति से दुर्जन सिंह लोधी एवं आर्या फॉउंडेशन से शुभम जैन एवं परामर्शदातओ राम राय, श्वेता खरे, संजय खरे, आशीष रैकवार की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button