किसान से फसल की उपज का 3 लाख रूपये से भरा बेग चोरी कर भागा आरोपी

रिपोर्टर : नीलेश पटेल
रायसेन । गुरुवार की शाम लगभग 5 से 6 बजे बीच उदयपुरा बस स्टैंड पर एक किसान चाय पी रहा था कि उसकी बाइक के साइड ग्लास पर टंगा रुपयों से भरा बैग अज्ञात चोर लेकर रफू चक्कर हो गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
जानकारी के अनुसार तेंदूखेडा जिला नरसिंहपुर निवासी किसान अशोक अपनी गेंहू की फसल बेचने उदयपुरा आया था। फसल बेचने के बाद फसल की राशि 3 लाख 29 हजार रुपए व्यापारी से लेकर एक थैले में रखकर मोटरसाइकल से लटकाकर, बस स्टैंड पर चाय पीने लगा। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने रुपयो से भरा बैग चोरी कर लिया।
घटना की जानकारी उदयपुरा पुलिस को दी गई । पुलिस ने खोजबीन की तो पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध मिला, घटना शाम की है।
सीसीटीवी में भागता हुआ युवक हो सकता है संदिग्ध बेग चोर।
मोटर साइकिल से भागते हुए युवक हो सकते है संदिग्ध चोर।
पुलिस की घेराबंदी और खुफिया तंत्र को सक्रिय कर आरोपियों को पकड़ने के क़रीब पहुँची।