मध्य प्रदेश

केंद्रीय मंत्री की बेटी की एयरपोर्ट जाते समय पेड़ से टकराई कार, अस्पताल में भर्ती

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। एमपी के जबलपुर में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी वंदना कुलस्ते गुरुवार को जबलपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गई। उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई। वंदना को गंभीर चोट आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा डुमना रोड पर हुआ।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी वंदना कुलस्ते डुमना एयरपोर्ट जा रही थीं, तभी बंजारी माता मंदिर के पास टायर फिसलने से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतरकर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में वंदना समेत 4 लोग घायल हुए हैं। सभी को जबलपुर के जामदार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में वंदना कुलस्ते, दिनेश उइके, हिमांशु अनिकेत धुर्वे शामिल है।

Related Articles

Back to top button