मध्य प्रदेशराजनीति

क्षेत्र की जनसमस्याओं के निराकरण के लिए जिला कांग्रेस कमेटी सोमवार को राज्यपाल के नाम सौंपेगी ज्ञापन

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 9 जनवरी दिन सोमवार को दोपहर 2 बजे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की जन समस्याओं को हल कराने को लेकर ज्ञापन सौंपेगी।
कांग्रेस जिला महामंत्री संदीप विश्वकर्मा ने बताया कि तहसील क्षेत्र की जन समस्याओं जैसे सुल्तानगंज से बेगमगंज रोड, खेरीटपरा से महुआ खेड़ा रोड के पुनः निर्माण, दुर्गानगर, बड़गवां विद्युत सब स्टेशन, मरखेड़ा गुलाब, चरगवां, मोहनिया, वीरपुर, भैंसवाई के घोषित तालाबों का कार्य, खेल स्टेडियम, स्मार्ट वन, हाउसिंग वोर्ड कालोनी, सुल्तानगंज में कालेज खुलवाने सहित विभिन्न घोषणाएं जिनका कार्य आरम्भ नही हुआ है आदि कार्य आरम्भ करवाने सहित नगर की समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम का अनुविभागीय अधिकारी को दिया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्र के जागरूक नागरिक पूर्व विधायक के निवास से पैदल मार्च करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचेंगे और धरना प्रदर्शन उपरांत महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
महामंत्री संदीप विश्वकर्मा ने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।

Related Articles

Back to top button