खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री का लाड़ली बहनों से संवाद कार्यक्रम निरस्त

CM शिवराजसिंह चौहान का विमान दिखा सिहोरा थाना क्षेत्र में
लाड़ली बहनों से संवाद कार्यक्रम में आयोजन शुरू होने से पहले मची अफरातफरी, महिलाएं गांधी लाइबेरी में करती रहीं प्रदर्शन
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । गुरुवार को खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। जबलपुर में 20 अप्रैल को सीएम शिवराज सिंह चौहान के लाड़ली बहनों से संवाद कार्यक्रम में आयोजन शुरू होने से पहले अफरा तफरी मच गई है। तेज आंधी और बूंदाबांदी के बीच लाड़ली बहने पंडाल से बाहर निकलीं। कार्यक्रम स्थल की विद्युत आपूर्ति बंद की गई। वहीं महिलाएं गांधी लाइबेरी में प्रदर्शन कर रही हैं। बोलीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले बहन बनाते हैं फिर शोषण करते हैं। बड़ी संख्या में महिला और पुलिस बल मौजूद रहीं। फिलहाल गांधी लाइब्रेरी के प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है। महिलाओं की मांग है कि वह मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अपनी मांग उन तक पहुंचाना चाहती हैं, पर पुलिस उन तक नहीं पहुंचने दे रही है। मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाती रहीं ।
