खरीदी केन्द्रों के प्रभारी अधिकारियों और नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l अमानक धान उपार्जन एवं बोरियों में टैग अंकित नहीं करने संबंधी अनियमितताओं पर दो खरीदी केन्द्रों के प्रभारी अधिकारियों और नोडल अधिकारी को कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वृहत्ताकार कृषि साख सहकारी समिति ( 2342045) को अन्नपूर्णा वेयरहाउस गोदाम परिसर चाका बायपास में समर्थन मूल्य पर कृषकों से धान उपार्जन आदेशित किया गया था। लेकिन सोमवार को संयुक्त जांच दल द्वारा उपरोक्त उपार्जन केन्द्र की जांच की गई। जांच में समूह के खरीदी प्रभारी भूपेन्द्र प्रसाद मिश्रा के द्वारा अमानक धान का उपार्जन एवं बोरियों में टैग अंकित न करने संबंधी अनियमितताएं की गई थी। कृषकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुये जिला उपार्जन समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार वृहत्ताकार कृषि साख सहकारी समिति (2342045) में जिन कृषकों के पूर्व से स्लॉट बुक हैं, उनकी वैधता की समाप्ति तक नोडल अधिकारी दिलीप कुमार त्रिसोलिया, राजस्व निरीक्षण तथा नितेश कुमार पाण्डेय हल्का पटवारी की उपस्थिति में एफ.ए.क्यू स्कंध की तौल कराये जाने हेतु आदेशित किया गया है। उपार्जन केन्द्र में कोई भी नवीन स्लॉट की बुकिंग नहीं की जावेगी । वृहत्ताकार कृषि साख सहकारी समिति के प्रभारी भूपेन्द्र प्रसाद मिश्रा के विरुद्ध कार्यवाही हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसी प्रकार कटनी तहसील अंतर्गत गंगा स्व सहायता समूह चाका (1042004) को अन्नपूर्णा वेयरहाउस गोदाम परिसर चाका बायपास में समर्थन मूल्य पर कृषकों से धान उपार्जन हेतु आदेशित किया गया था। सोमवार को संयुक्त जांच दल द्वारा उपरोक्त उपार्जन केन्द्र की जांच की गई, जांच में समूह की खरीदी प्रभारी राजकुमारी बर्मन के द्वारा अमानक धान का उपार्जन एवं बोरियों में टैग अंकित न करने संबंधी अनियमितताएं की गई थी। कृषकों के हितों को दृष्टिगत रखते हुये जिला उपार्जन समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार गंगा स्व सहायता समूह चाका (1042004) में जिन कृषकों के पूर्व से स्लॉट बुक हैं, उनकी वैधता की समाप्ति तक नोडल अधिकारी एसके जैन सहकारिता विस्तार अधिकारी तथा प्रवीण तिवारी, सचिव की उपस्थिति में एफ.ए.क्यू स्कंध की तौल कराये जाने हेतु आदेशित किया गया है। उपार्जन केन्द्र में कोई भी नवीन स्लॉट की बुकिंग नहीं की जावेगी। गंगा स्व सहायता समूह चाका के प्रभारी राजकुमारी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वृहताकार कृषि साख सहकारी समिति कटनी केन्द्र क्रमांक 01 एवं गंगा स्व सहायता समूह केन्द्र क्रमांक 02 को अन्नपूर्णा वेअर हाउस में संचालित उपार्जन केन्द्रों की गतिविधियों के पर्यवेक्षण, गुणवत्ता युक्त स्कंध के उपार्जन एवं सुचारू संचालन हेतु दिलीप कुमार त्रिसोलिया राजस्व निरीक्षक को नोडल अधिकारी का उत्तरदायित्व सौंपा गया था, किन्तु उनके द्वारा दायित्वों का निर्वहन न करते हुये उपार्जन केन्द्र का सतत निरीक्षण नहीं किया गया, जिसके संबंध में कलेक्टर द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।