धार्मिकमध्य प्रदेश

खाटू श्याम भजन संध्या में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

सिलवानी । सोमवार को नगर के वार्ड क्रमांक 14 सरस्वती नगर में श्याम भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसकी शुरुआत कार्यक्रम के आयोजक सुदामाप्रसाद तिवारी, शिवनारायण तिवारी, योगेश तिवारी ने दीप प्रज्जवलन कर बाबा श्याम को छप्पन भोग लगाने के पश्चात भजन संध्या की शुरुआत की गई। गायक जितेंद्र पटेल देवास जितेंद्र शर्मा देवास ने श्री गणेश वंदना भजनों से शुरुआत की गणेश वंदना करने के पश्चात श्याम स्तुति पेश करते हुए कीर्तन गए। हारे का सहारा मेरा श्याम, आयो सांवरियो सरकार, लीले पे चढ़ के…, मुछा की मरोड़, ऐसो रोब है निरालो…, सांवरिया सेठ दे दे…, बाबा श्याम के दरबार मची रे होली…, दुनिया में देव हजारों हैं बजरंगबली तेरा क्या कहना… तेरी मोर छड़ी के आगे, झुक गए बड़े-बड़े सरकार…., दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से…, खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गए… सहित एक से बढकऱ श्यामबाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दी तो श्रोता मंत्रमुग्ध होकर झूमने को मजबूर हो गए।

Related Articles

Back to top button