मध्य प्रदेश

खुले पड़े कुएं, बावड़ी और बोरवेल का सर्वे शुरू, निजी भूमि पर स्थित कुओं की बाउंड्री बनाने के निर्देश दिए

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । व्यापारिक नगरी इंदौर जिले में बावड़ी की बड़ी घटना होने के बाद प्रदेश सरकार ने हरेक जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। कलेक्टर अरविंद दुबे ने शासन के आदेश का कड़ाई से पालन कराने के लिए प्रशासनिक अफसरों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का निजी कुआं, बावड़ी खुली पाई जाती है तो उसे ढंकने का कार्य उसके द्वारा ही किया जाएगा। रायसेन
जिले के सभी राजस्व अधिकारियों द्वारा खुले पड़े कुएं एवं बावड़ियों का सर्वे शुरू किया गया है। कलेक्टर दुबे ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ और नगरीय निकायों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को 7 दिन के अंदर खुले हुए कुएं बावड़ी का सर्वे कर जानकारी देने के निर्देश दिए थे। अपर कलेक्टर वृन्दावन सिंह ने बताया कि 7 दिन में रिपोर्ट मिलने के बाद बिना मुंडेर के कुएं एवं बावड़ी को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का निजी कुआं, बावड़ी खुली पाई जाती है तो उसे ढंकने का कार्य उसके द्वारा ही किया जाएगा।
रायसेन एसडीएम एलके खरे ने बताया कि शहर एवं आसपास के लगे हुए क्षेत्र में स्थित कुआं, बावड़ी का सोमवार को निरीक्षण राजस्व एवं स्थानीय निकाय के अमले द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से महात्मा गांधी वृद्धा आश्रम, कृषि फार्म रायसेन, दाउदी बोहरा समाज कब्रिस्तान खुला कुंआ चोपड़ा बावड़ी सहित गांव के कुओं का निरीक्षण किया और सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्य योजना बनाई गई है। निजी भूमि पर स्थित कुओं के संबंध में उनके मालिकों को बाउंड्री बनाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button