मध्य प्रदेश

खेत में बने मकान में लगी आग, दमकल ने पहुंच कर पाया आग पर काबू

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रायसेन जिले के बेगमगंज में अभी गर्मी का मौसम शुरू नहीं हो पाया है लेकिन खेत और मकान में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। आपको बता दें कि ग्राम बेरखेड़ी जोरावर में खेत में बने एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे पूरा मकान जलकर राख हो गया। बेगमगंज से दमकल ने पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया लेकिन तब तक घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो चुका था।
बरखेड़ी जोरावर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र शोभाराम अपने खेत पर मकान बनाए हुए थे जिसमें खेती किसानी के काम आने वाला सामान भी रखा हुआ था एवं घर गृहस्थी का थोड़ा बहुत सामान भी था। मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब लपटें उठती देखी तो आग को बुझाने का भरसक प्रयत्न किया और बेगमगंज से दमकल को बुला भेजा दमकल चालक अजीजुल हक और फायरमैन शकील कुरेशी ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मकान के निर्माण में लकड़ियां ज्यादा लगी हुई थी इसलिए आग ज्यादा भड़क उठी थी यह तो अच्छा रहा किसी तरह से जन हानि नहीं हो पाई।

Related Articles

Back to top button