मध्य प्रदेश
गणतंत्र दिवस को लेकर तेंदूखेडा में बैठक संपन्न
रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । दमोह जिले के तेंदूखेड़ा जनपद सभागार में गणतंत्र दिवस को लेकर तेंदूखेड़ा एसडीएम अविनाश रावत की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई।
आयोजन को सफल बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों से जनप्रतिनिधि और एसडीएम ने चर्चा की जहां एसडीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी कार्यक्रम की बात रखी। बैठक में तेंदूखेड़ा एसडीएम अविनाश रावत, तेंदूखेड़ा तहसीलदार मोनिका बाघमारे, टीआई बीएल चौधरी, जनपद अध्यक्ष तुलाराम यादव, उपाध्यक्ष पूरनसिंह परस्ते, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नामदेव, जनपद सदस्य तेंदूखेड़ा मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव के अलावा नगर के गणमान्य लोगों के साथ वन विभाग, शिक्षा विभाग, आरआईएस, आजीविका मिशन के साथ अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी विशेष रूप से मौजूद रहे।