मध्य प्रदेश

गुणवत्ता पर सवाल : स्वास्थ्य मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट फोरलेन का हिस्सा बनने के 5 दिन बाद ही धंसा, फिर घटिया हाइवे सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण की खुली पोल

ठेकेदार इंद्रपाल सिंह के सामने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी हुए नतमस्तक
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। सांची अजा विस सीट के वरिष्ठ बीजेपी विधायक एवं प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल शहर की फोरलेन सड़क चौड़ीकरण सौन्दर्यकरण का निर्माण बहुत घटिया तरीके से किया जा रहा है। इससे शहर के सागर भोपाल स्टेट हाइवे पाटनदेव वाले हिस्से पर मौजूद हैं। सड़क के इस हिस्से का करीब 5 दिन पहले ही डामरीकरण किया गया है।
इसके बावजूद एक हिस्सा धंसक गया। इतना ही नहीं डामर की परतें तो उखड़ ही गईं, वहीं सड़क के अंदर का मटेरियल भी निकलकर बाहर आ गया है। इससे शहर के आम लोग भी घटिया निर्माण की बात कह रहे हैं। शहर के अंदर गोपालपुर रायसेन भोपाल बायपास जोड़ से लेकर से जिला पठारी तक लगभग 6.5 किमी लंबाई और 51 करोड़ रुपए की लागत वाले सड़क प्रोजेक्ट की बहुत ही खराब स्थिति है।
बड़े शर्म की बात कलेक्टर बंगले के सामने सहित एसपी आफिस के सामने सहित कलेक्टोरेट रोड पर भी कई जगह धंसी सड़क….
इंद्रपाल सिंह जिंदल हरियाणा सड़क निर्माण कंपनी ने सबसे पहले कलेक्टोरेट रोड पर ही डामरीकरण का काम किया था। इससे प्रशासनिक अधिकारियों के बंगलों और सरकारी कार्यालयों तक आवाजाही सुगम हो जाए। न्यायालय की कच्ची पुलिया से लेकर कलेक्टोरेट तक करीब 2 किमी लंबे, सड़क के इस हिस्से पर भी कई जगह सड़क धंसक चुकी है। सड़क के बेस का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं करने के कारण जहां-जहां भी इस सड़क पर डामरीकरण किया जा चुका है वहां इस तरह की स्थिति बन रही है।
डिवाइडर अधूरे छोड़े….
इस फोरलेन हाइवे चौड़ीकरण के विपरीत डिवाइडर निर्माण कार्य ठेकेदार जिंदल और उनके कर्मचारियों की लापरवाही मनमानी की वजह से महीनों से अधूरा छोड़ दिया गया है।जिसकी वजह से वाहन चालकों समेत राहगीरों को भारी असुविधा झेलना पड़ रही है। बड़े शर्म की बात तो यह है कि कलेक्टर, वनविभाग के एएसीएफ अजय कुमार पांडेय के बंगले के सामने ही महीनों गुजर जाने के बाद डिवाइडर निर्माण अधूरे पड़े हुए हैं।शहर में ऐसी जनचर्चा है कि कलेक्टर बंगले तक ही डिवाइडर बनाए जाएंगे।तो फिर कलेक्टर बंगले से लेकर इंडियन चौराहे महामाया चौक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा से लेकर सागर रोड़ सेकंड पेट्रोल पंप तक डिवाइडरों का निर्माण एस्टीमेट में शामिल होने के बावजूद आखिर क्यों नहीं बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा गोपालपुर बायपास जोड़ से लेकर सागर भोपाल तिराहे तक डिवाइडरों के बीच पोल गाड़ने के बाद उनमें अंडर ग्राउंड लाइट फिटिंग कर कनेक्शन नहीं किए गए हैं। जिससे हाइवे 146 की सड़क पर रात में अंधेरा पसरा रहता है। इस कार्य का ठेका पीडब्ल्यू डी के मैकेनिकल विभाग रायसेन द्वारा सीहोर के ठेकेदार अंकित जैन को दिया गया था। वह ठेकेदार अपना बोरिया बिस्तर छोड़कर राजगढ़ जिले में चला गया है। विभागीय एसडीओ चौहान साहब मोटे कमीशन के फेर में अधिकारी भी इतने मेहरबान हैं कि उसे आधा बिल भुगतान भी कर दिया गया है। शहर में सागर रोड़ से लेकर पाटनदेव तक एक दर्जन से ज्यादा बिजली पोल और ट्रांसफ़र शिफ्टिंग काम नहीं किया जा सका है। जबकि बारिश मानसून का समय नजदीक है।ऐसी परिस्थितियों में आमजनों से लेकर व्यापारियों की परेशानी उठानी लगभग तय मानी जा रही है।
इस संबंध में सरदार परमजीत सिंह चावला, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, रायसेन का कहना है कि पाटनदेव के पास और केनरा बैंक रायसेन के सामने सड़क के कई हिस्से धंस गए हैं। वहां कहीं सीवेज का पानी रहा होगा। कलेक्टोरेट वाले हिस्से पर भी दो जगह सड़क धंसी है। सड़क के नीचे दबी पाइप लाइन में भी लीकेज है। उसमें सुधार कराया जाना लाजिमी होगा।

Related Articles

Back to top button