कृषिमध्य प्रदेश

गेहूं की खड़ी फसल में फिर लगी आग हजारों रुपए का नुकसान

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । जैसे जैसे सूरज की तपिश तेज होती जा रही है वैसे ही वैसे किसानों के खेतों में शॉर्ट सर्किट या अन्य कारणों से आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है विगत दिनों जहां मोहिया चंदोरिया गांव में गेहूं की फसलों में आग लगी वही ऊमरखोह गांव में गेहूं की करीब 5 एकड़ की फसल में आग लग जाने से फसल पूरी तरह जल गई यह तो अच्छा रहा कि समय पर पहुंचकर नगर पालिका की दमकल ने आग पर काबू पा लिया जिससे और अधिक फसल जलने से बच गई।
ऊमरखोह गांव में लक्ष्मी नारायण परमार पुत्र आशाराम परमार के खेत में अचानक बिजली के तारों की स्पार्किंग से गेहूं की खड़ी फसल में आग लगता देख लोगों ने तत्काल नगर पालिका की दमकल को सूचित किया तब दमकल चालक अजीज खान एवं फायरमैन शुभम ने मौके पर पहुंचकर बढ़ते हई आग पर पानी की बौछारें गिरा कर उसे बढ़ने से रोक दिया लेकिन तब तक करीब 5 एकड़ की फसल जलकर राख हो चुकी थी। यदि समय पर दमकल नहीं पहुंचती तो आग अन्य खेतों तक पहुंच जाती और भारी नुकसान होता। एसडीएम अभिषेक चौरसिया, एसडीओपी सुनील कुमार वरकडे, थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने किसानों से आह्वान किया है कि यदि उनके खेत से बिजली के तार निकले हुए हैं और फसल कटने लायक हो गई है तो सबसे पहले बिजली के तारों से खंभों के नीचे की फसल काटकर जमीन इस लायक कर दें के चिंगारियां गिरने पर आग ना भड़क सके।

Related Articles

Back to top button