मध्य प्रदेश

ग्राम पौड़ी खुर्द में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान l नवरात्रि के पावन अवसर पर समीपस्थ ग्राम पोड़ी खुर्द में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 23 मार्च से प्रारंभ होकर 30 मार्च दिन गुरूवार तक आयोजित किया गया है l जिसमें कथा श्रवण करने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित होकर कथा का आनंद एवं पुण्य लाभ ले रहे हैंl कथा व्यास आचार्य परमार श्री उदयभानु पांडे जी के मुखारविंद से कथा का वर्णन किया जा रहा है । मानस सत्संग पोड़ी खुर्द में यह कथा निरंतर चल रही है दिनांक 30 मार्च दिन गुरुवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया हैl समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओ से भंडारे में पहुंचकर भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है l श्रीमद् भागवत कथा के समिति सदस्य अशोक उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेई, धर्मपाल पटेल, धनंजय पटेल, करण पटेल, मुन्नालाल विश्वकर्मा, अनुज पटेल, नरेंद्र पटेल, सुनील पटेल, महेंद्र सिंह चौहान, अमित बाजपेयी, राजू श्रीवास, कमलेश सैनी, उमेश पटेल, अनिल पटेल आदि ग्रामवासियों के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।

Related Articles

Back to top button