मध्य प्रदेश

घरेलू गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । नगर के बड़ापुरा में रात्रि करीब 2 बजे अचानक सिलेंडर विस्फोट के साथ मकान में आग लग गई मकान धू धू कर जलने लगा आस-पड़ोस के लोग आग बुझाने के लिए पहुंचे तो करंट होने के कारण आग बुझाने में देखकर तो आई तत्काल एक्सपर्ट को बुलवाकर लाइन का कनेक्शन डिस्कनेक्ट कराया और आसपास लगे हुए नल कनेक्शनों की मोटर चालू कर कर आग बुझाने का प्रयास किया और नगरपालिका को दमकल को बुलाया गया जिस ने मौके पर पहुंचकर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। यह तो अच्छा हुआ के परिवार के लोग बाहर गए हुए थे । यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो गंभीर घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था आसपास के कई मकान आग की चपेट में आ सकते थे। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के मकानों के लोग घबराकर उठ गए सिलेंडर के टुकड़े दूर-दूर तक मकानों की छतों पर जाकर गिरे अच्छा यह रहा कि देर रात होने के कारण कोई घायल नहीं हो पाया।
मकान इरशाद खां बीड़ी ठेकेदार का बताया जा रहा है जिसमें उनके दामाद साजिद खां अपने परिवार के साथ रहते थे अगले माह बेटी की शादी के लिए उन्होंने सामान एकत्रित करके रखा था जिसमें फर्नीचर और जेवरात भी शामिल थे आग में सब कुछ जलकर भस्म हो गया। कुछ जेवरात और नगदी भी जलने की बात बताई जा रही है । साजिद खान बेटी की शादी की खरीदारी आदि करने के लिए और रिश्तेदारों को न्योता देने भोपाल गए हुए थे जो सूचना मिलते ही वापस आ गए और उन्होंने। घटना की जानकारी उनके रिश्तेदारों द्वारा थाने में रात्रि में ही दे दी थी सूचना पर रात में ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संगीता वंजारी, गैस वर्धमान गैस एजेंसी के संचालक अंकित जैन को अपने साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंची, पीड़ित परिवार के सदस्य आदि के बयान लेकर आगे की कार्यवाही की बात करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
इस संबंध में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संगीता बंजारी का कहना है कि गैस सिलेंडर के टूटे हुए टुकड़े दूर तक बिखरे हुए मिले हैं मामले की जांच की जा कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी ताकि पीड़ित को मुआवजा मिल सके।

Related Articles

Back to top button