क्राइम

घर से चिप्स लेने निकली किशोरी का अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी

ब्यूरो चीफ : सतीश चौरसिया
कटनी । कटनी जिले के एनकेजे थाना अंतर्गत जागृति कालोनी स्थित अपने घर से समीप ही किराना दुकान चिप्स लेने निकली एक 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विस्द्ध अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जागृति कालोनी निवासी एक परिवार की 16 वर्षीय पुत्री बीती 4 मार्च की दोपहर 1 बजे के लगभग घर से समीप ही किराना दुकान चिप्स लेने के लिए निकली तो फिर वापस नहीं लौटी। काफी देर तक जब किशोरी चिप्स लेकर घर वापस नहीं लौटी तो चिंतित परिजनों ने उसकी खोज खबर लेने के प्रयास किए।
नाते रिश्तेदार ने सभी जगह पता लगाया लेकिन किशोरी का जब कहीं कोई पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपहरण का मामला धारा 363 के तहत दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button