मध्य प्रदेश

चलते ट्रक में आया चालक को अटैक, मौत, लहराकर ट्रक पलटा

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
सिहोरा । अटैक से आये दिन मोते हो रही हैं ऐसी ही घटना आज दोपहर साढ़े 12 बजे हुई जब चलते ट्रक में चालक को अचानक अटैक आ गया और मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रक भी रोड पर लहराते हुए खेत में जा घुसा और पलट गया।
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची सिहोरा पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल सिहोरा पहुंचाया। वही मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी क्योंकि चालक के साथ ट्रक में कोई नही था ट्रकTN 28 AW2599 में मिली पर्ची के आधार पर ट्रक औरंगाबाद से माल भरकर आ रहा था जो सिहोरा थाना के मोहसाम में नेशनल हाइवे के पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि चालक को अटैक आ गया और मृत्यु हो गई, जिसके बाद ट्रक लहराकर पलट गया। राहगीर जब तक ट्रक चालक को निकालते तब तक मृत्यु हो चुकी थी, जबकि मृतक के कहीं चोट नहीं है।

Related Articles

Back to top button