चिंगवाड़ा कला का उपार्जन केन्द्र कमांक-1 को यथावत करवाने की मांग को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा

रिपोर्टर : रामकृष्ण धाकड़
बम्होरी । मंगलवार को सेवा सहकारी समिति चिंगवाड़ा कला का उपार्जन केन्द्र कमांक-1 चिंगवाडा कला को यथावत करवाने की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्टर के नाम टप्पा बम्होरी में नायब तहसीलदार की अनुपस्थिति में राजस्व निरीक्षक उमाशंकर विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया कि सेवा सहकारी समिति चिंगवाडा कलॉ तहसील सिलवानी का उपार्जन केन्द्र समिति की स्थापना के साथ विगत लगभग 20 वर्षों से ग्राम चिंगवाड़ा कला में बनता चला आ रहा जो कि सहकारिता के सभी ग्रामो का केन्द्र विन्दु है। इस वर्ष भी केन्द्र क-1 यथावत ग्राम चिंगवाडा कलों में धाकड वेयर हाउस पर बना दिया गया था, परन्तु दिनांक 30 मार्च 2023 को उपार्जन केन्द्र हटा दिया गया जिससे लाभांवित ग्रामीण कृषको को अपना गेंहू ले जाने में अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी एवं अनेको समस्याओ का सामना करना पड़ेगा उक्त केन्द्र पर उपार्जन अधिक मात्र मे होता है ग्रामीण कृषको को मानसूनी विसंगती से पहले से ही परेशानी बनी हुई है इस वर्ष पहली वार नई परेशानी से किसान घबरा रहे है। किसानों ने बताया कि चिंगबाड़ा कला सोसाइटी में लगभग 27 गांव आते है।
क्षेत्र के आसपास के ग्रामों के किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि हमारा उपार्जन केन्द्र पुनः उसी अवस्था में करवा कर हमारी इस गंभीर समस्या का निराकरण करवा दिया जावे। अन्यथा केन्द्र हटाये जाने की स्थिति मे किसानो को मजबूर होकर आन्दोलन करने बाध्य होना पड़ेगा।
इस अवसर पर माधो सिंह धाकड़, जुझारसिंह धाकड़, द्वारका प्रसाद पाल, रामसेवक नेतराम धाकड़ आदि किसान उपस्थित रहे ।