जनपद पंचायत व नगर पालिका परिषद के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह, 40 जोड़ो अक्षय तृतीया पर विवाह हुआ संपन्न

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले के ग्रामीणों व नगर पालिका परिषद द्वारा मध्यप्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत 22 अप्रेल 2023 शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन ग्राम पंचायत भवन घाटसिमरिया में आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह में 45 जोड़ो का रजिस्टेशन ऑन
लाईन किया गया था । 40 जोड़ों ने एक साथ शादी के सात फेरे लिये।
इस सामुहिक विवाह आयोजन में 9 जोड़े नगर पालिका परिषद के कार्यालय व 36 जोड़े जनपद पंचायत कार्यालय के अन्तर्गत किये गये थे । पर किसी कारणवश 5 जोड़े उपस्थिति नहीं हो पाये । सभी तैयारियाँ पूर्ण रूप से पहले ही कर ली गई थी । इन जोड़ो को विवाह उपरांत अधिकारियो द्वारा आशीर्वाद एवं मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा ।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में फोटो खिचवाने लगीं रही राजनीति कार्यकर्ताओं की भीड़ । शाम 6 बजे तक चला सामुहिक विवाह कार्यक्रम का दौर ।
