मध्य प्रदेश

जनपद सदस्यों ने अधिकारों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । ब्लॉक के सभी जनपद सदस्य अपनी मांगों को लेकर भोपाल पहुंचे जनपद सदस्य संगठन संघ राजेंद्र सिंह सोलंकी, लोकेन्द्र लोधी, वीरेंद्र सिंह यादव, यशवन्त लोधी, मुकेश लोधी, नारायन पटेल, मौसम चौरसिया, डेलन सिंह लोधी, शिवराज सिंह, रामस्वरूप रजक, माखन शाह, धर्मेन्द्र रजक, आदि अंबेडकर पार्क भोपाल पहुंचकर मध्य प्रदेश जनपद संगठन संघ के तत्वाधान में आंदोलन में शामिल हुए
अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की 10 दिनों में मांग पूरी ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी मुख्य रूप से की गई मांगो में प्रत्येक जनपद में विकास निधि पांच लाख से बढ़ाकर पच्चीस लाख करने, ग्राम पंचायतो में जनपद सदस्यो को बैठने की व्यवस्था की जा कर नाम और मोबाइल नंबर की पेलेट लगाई जाने, अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जांच का अधिकार दिया जाने जनपद सदस्य की निधि का जनपद सदस्य को विकास कराए जाने का अधिकार दिया जाने जिससे जनपद में विकास कार्य हो सके, ग्राम पंचायत में प्रत्येक ग्राम सभा की सूचना जनपद सदस्य को दी जाने प्रत्येक जनपद में जनपद सदस्य को बैठने की उचित व्यवस्था की जा कर जनपद सदस्यों के केबिन जनपद कार्यालय में बनाए जाने की मांगे रखी गई ।

Related Articles

Back to top button