जर्जर और बगैर मुंडेर के कुएं खुले पड़े बोरवेल की सूचना देने वाले को मिलेगा 2 हजार इनाम : रामपालसिंह राजपूत

लापरवाह कुआं एवं बोरवेल मालिक पर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई,
थाना प्रभारी ने प्रत्येक ग्राम पंचायतों के सरपंचों को भेजा पत्र
बगैर मुंडेर के कुएं और खुली पड़ी बोरों को चिन्हित कर शीघ्र बंद करें।
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में जहां 1 वर्ष के अंदर कुएं में डूबने से करीब 20 मौतें हो चुकी हैं विगत दिनों टेकापार मुजप्ता गांव में दो मासूम बेटियों सहित पिता, एक ही परिवार की 3 मौतें हुई थी। वही रविवार के दिन एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की कुएं में डूबने से मौत हो गई थी। सभी घटनाओं में देखा गया है कि कुएं मालिकों की लापरवाही सामने आई हैं। जिन कुओं में हादसे हुए हैं वह कुए या तो बगैर मुंडेर हैं। या फिर जर्जर हालत में हैं। जिसके कारण अधिकांश हादसों में बच्चे खेलते खेलते कुएं तक पहुंचे और पैर फिसल कर कुएं में गिरने मौत की घटनाएं सामने आई है।
गौरतलब है कि खबर चलने के बाद शासन प्रशासन हरकत में आया क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने बगैर मुंडेर और जर्जर हालत में हुए खुले पड़े हुए बोरवेल की सूचना देने वाले को दो हजार नगद पुरस्कार देने की खुले मंच से घोषणा की है।
वही सुल्तानगंज थाना प्रभारी जयदीप सिंह भदौरिया ने क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों को चिट्ठी लिखकर अवगत कराया है। कि शीघ्र ही बगैर मुंडेर और जर्जर हालत में कुए खुले बोरवेल को चिन्हित करके शीघ्र बंद करवाया जाए लापरवाही करने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वही सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुर में 10 वर्षीय बालक खुले बोरवेल में 25 फिट नीचे फंस गया था जिसे ग्रामीणों की सूझबुझ से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रायसेन कलेक्टर अरविन्द दुबे ने सख्त कार्रवाई करते हुए हल्का पटवारी को निलंबित कर दिया और नायब तहसीलदार अनीश धाकड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।